भावी प्रत्याशी विनोद सिन्हा ने पार्टी के कई गांव का किया भ्रमण

पांकी विधानसभा के भावी प्रत्याशी विनोद सिन्हा ने पांकी के कई गांवो का किया दौरा
पांकी प्रखंड के डंडार, करार, चक टांड़, मलवार, चंद्रपुर, मंगलपुर, पुरानी पांकी सहित कई गांवो में पांकी विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी विनोद सिन्हा ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ दौरा किया, आपको बता दें कि पांकी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद भावी विधायक प्रत्याशी विनोद सिंहा लगातार लोगों से संपर्क कर रहे हैं इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भी उनसे जुड़ रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि वे लगातार जनता के बीच रहे हैं और उनकी समस्याओं को जानते हैं जिसे दूर करने के लिए वे पांकी से विधानसभा चुनाव इस बार लड़ रहे हैं।
विनोद सिन्हा बताया कि फिलहाल हम निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर किये है।
विनोद सिंह ने यह भी बताया कि वे लगातार पांकी के लोगों के साथ संपर्क कर रहे है पांकी का इलाका उनकी कर्मभूमि रही है, वे झारखंड के हैं और इस इलाके को अच्छी तरह से जानते भी हैं। पांकी के इलाके में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा में पानी बिजली तो दूर सड़क, बेरोजगारी पलायन अशिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमराई हुई है जिसे जनता त्रस्त होकर उनसे जुड़ रही है।