गाजा का लादेन महिला कपड़े पहन कर भाग रहा, इजरायली फोर्स की खोज जारी

हमास चीफ इस्माइल हनिया की ईरान की राजधानी तेहरान में हुई हत्या के बाद उसकी जिम्मेदारी याह्या सिनवार को दी गई है. याह्या सिनवार को गाजा का लादेन कहा जाता है. 7 अक्टबूर को इजरायल में हुए मिसाइल हमले का इसे मास्टरमाइंड कहा जाता है. इजरायल के सबसे बड़े दुश्मन सिनवार को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है. ब्रिटेन के डेली अखबार न्यूज ने इजरायली सूत्रों के हवाले से बताया है कि सिनवार महिलाओं का कपड़ा पहनकर बाहर निकलता है.
दरअसल, इजरायल की खुफिया एजेंसियां लंबे समय से याह्या सिनवार को खोज रही हैं, लेकिन उसका पता नहीं लगा पा रहा है. बताया जाता है कि यह सुरंगों के नेटवर्क में रहता है और अलकायद प्रमुख ओसामा बिन लादेन की तरह काम करता है. यह अपने संदेशों को भेजने के लिए चिट्ठी का इस्तेमाल करता है. इसीलिए याह्या सिनवार को गाजा का लादेन कहा जाता है. डेली एक्सप्रेस ने रविवार को इजरायली सूत्रों के हवाले से बताया कि सिनवार गाजा पट्टी में आतंकी सुरंगों से बाहर निकला था.