रामगढ़ प्रखंड के सभी गांव मूलभूत सुविधाओं से है वंचित – चंद्रशेखर सिंह छोटू

जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा के कारण रामगढ़ प्रखंड के सभी गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित……चंद्रशेखर सिंह “छोटू”
रामगढ़ प्रखंड के सभी गांव की स्थिति सड़क बिजली और पेयजल सुविधाओं का घोर अभाव है गांव में निवास करने वाले आम जनमानस एवं ग्रामीण अपने दिनचर्या के लिए नित्य संघर्ष कर रहे हैं l पूरे प्रखंड के सभी गांव की स्थिति चिंता जनक बनी हुई है और जनप्रतिनिधि को कोई सरोकार नहीं है l आजादी के 77 वर्ष बाद भी आम जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कर पाने वाले पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि आज तक जनता को ठगने का काम ही सिर्फ किया है उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य एवं डाल्टनगंज विधानसभा के नेता चंद्रशेखर सिंह छोटू ने रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न गांव में जनसंपर्क एवं क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपने संबोधन में कहा l रामगढ़ प्रखंड के चौरहट पंचायत के ग्राम नावा में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा सौर ऊर्जा आधारित अकाल ग्रामीण जला पूर्ति योजना में विभाग के पदाधिकारी के घोर लापरवाही के कारण आज भी अधूरा पड़ा हुआ है जिसे वहां निवास करने वाले चालीस घर के लोगों के समक्ष पीने के पानी के लाचारी बनी हुई है वहां के स्थानीय ग्रामीण वर्तमान एवं पूर्व साथ ही भूतपूर्व जनप्रतिनिधि तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन किसी ने भी उनके पीने के पानी की समस्या के ऊपर ठोस कदम नहीं उठाया l नावा ग्राम के ग्रामीणों के इस समस्या के निदान हेतु हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया है बहुत जल्द विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित अभियंता के समक्ष मामले के गंभीरता को रखते हुए इस कार्य को पूरा करने के जिम्मेदारी स्वयं अपने ऊपर लेते हैं l जारी जनसंपर्क के कार्यक्रम के तहत सामाजिक सुरक्षा के तौर पर पार्टी के दिवंगत नेता प्रेम सिंह के ग्राम आदर जाकर उनकी पत्नी एवं बच्चों से मिलकर हाल-चाल जाना तथा परिवार के मदद के लिए हर संभव प्रयास करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई l आजसू पार्टी द्वारा रामगढ़ को प्रखंड बनाने के आंदोलन में पार्टी नेता प्रेम सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा था l पार्टी द्वारा आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम रामगढ़ प्रखंड के नावा, आदर, डाटम,चोरहट, उलडडा, और रामगढ़ के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना l इस जनसंपर्क में चंद्रशेखर सिंह छोटू के साथ पार्टी नेता सुरेश सिंह परमानंद चंद्रवंशी ,सतीश तिवारी प्रमोद प्रजापति ,अख्तर अली राजीव पांडे के साथ स्थानीय ग्रामीण संजय प्रसाद ,कमलेश कमलापुरी , ब्रजेशमेहता, पवन यादव ,पप्पू कुमार ,मिथिलेश मेहता, हरेंद्र प्रजापति ,श्यामलाल मेहता आदि सक्रिय रूप में उपस्थित थे l