सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों से बी डी ओ ने यूपीएससी और अन्य परीक्षाओं की ली जानकारी
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों के बीच बीडीओ द्वारा यूपीएससी व कई परीक्षाओं की तैयारी हेतु की गई चर्चा व दी गई जानकारियां
गिरिडीह :- आज भैया बहनों को मोटिवेट करने हेतु बीडीओ, गिरिडीह को बुलाए गया था।
भैया बहनों को फाउंडेशन स्टेज 10 to 12 को मन लगाकर पढ़ने के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा यह मकान के नीव के समान है।बच्चों के पूछने पर बताया कि यूपीएससी की तैयारी कैसे करनी चाहिए।
भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी बनने के पर मैं भी एक शिक्षक था।
बच्चों को लंबे समय तक स्वाध्याय के योगा,ग्रुप डिस्कसन इत्यादि विधि का सहारा लेने की अपील की
