मेदिनीनगर नगर निगम के कर्मियों ने मशाल जुलूस निकाल सरकार के खिलाप लगाए नारे

आज दिनांक 24/7/24 को झारखण्ड लोकल बॉडीज एम्पलाइज फैडरेशन रांची महासंघ के आवाहन पर अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर मेदनीनगर नगर निगम के कर्मचारीयो ने दूसरे दिन भी मशाल जुलूस निकाल कर शहर में प्रदर्शन किया एवम सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी किया संघ के लोगों ने हेमंत सोरेन मुर्दाबाद नगर विकास मंत्री मुर्दाबाद, नई नियुक्ति रद्द करो, वादा खिलाफी बंद करो के नारे लगाए। संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि हमारी पांच सूत्री मांगों में पूर्व में भी सरकार ने समझोता कर 3 माह में मांगे पूरी करने का लिखित समझोता किया हुआ है परंतु सरकार ने वादा खिलाफी करते हुए सेनेटरी सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर , की बहाली निकाल दी है, जो कर्मियो के साथ अन्याय है इसके लिए पूरे राज्य के निकाय विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं अगर सरकार नहीं मानी तो दिनांक 23/8/24 से कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। जुलूस में पलामू प्रमंडल प्रभारी श्री शशांक सुमन, उपाध्यक्ष विशुन राम , अभिमन्यु मेहता, अमरेंद्र कुमार मेहता मो इस्तेयाक शाह , धीरेंद्र कुमार, चंदेश्वर राम, इस्माइल शाह, आशिक अली, पवन कुमार, सुरेश प्रजापति, मुख्तार अंसारी, मदन राम, विजय राम, महेंद्र राम, रोहित राम, बाबूलाल राम, सुशील कुमार, जयराम गुप्त, चमेश कुमार , चंदन कुमार, राकेश कुमार, रोशन सिंह, संजय राम, रोशिला मीना राजपति दीपक कुमार, चिंता मनोज राम, पूनम चिंता कुंवर पर्भा देवी कमला देवी, पारो सैकड़ों कर्मी उपस्थित थे।