हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन

0

हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन

बच्चों का किया गया स्वास्थ्य जांच

चंदवा : चंदवा के त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के सभागार में बच्चों का कार्यक्रम हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोहरदगा से आए प्रसिद्ध चिकित्सक मृत्युंजय कुमार के द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया ।कार्यक्रम के दौरान बाल चिकित्सक ने बताया कि बच्चे अगर स्वस्थ रहेंगे तो उनका मन पढ़ाई में लगेगा । बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए उन्हें जंक फूड से बचाना होगा। बच्चों को पौष्टिक आहार देकर उन्हें मजबूत बनाया जा सकता है। इधर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य हिमांशु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उक्त कार्यक्रम के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक करना है कि वे अपने बच्चों के लिए खान-पान व दिनचर्या के लिए जागरूक बने बच्चे चंचल व खुश रहेंगे तो ही उनका सर्वांगीण विकास होगा । सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों का विशेष देखभाल जरूरी है। इधर कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभिभावक व बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले आदविक सहदेव, अहद एहसान समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया गया है कार्यक्रम के सफल आयोजन में कीर्ति गुप्ता , सुमंत कुमार ,रोशन पाठक, जूही परवीन समेत अन्य शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। इस पूरे कार्यक्रम को विद्यालय की निर्देशिका कादंबरी सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *