मुखिया मुंगा ने मृत के स्वजनों को दिया आर्थिक सहयोग

मुखिया मुंगा ने मृत के स्वजनों को दिया आर्थिक सहयोग
केतार प्रखंड अंतर्गत मुकुंदपुर पंचायत मुखिया मुंगा साह ने रविवार को बक्शीपुर निवासी
गरीबा साह आकस्मिक मौत होने पर आर्थिक सहयोग राशि देकर सहयोग किया मुंगा साह ने कहा कि गरीब साह अच्छे विचार के व्यक्ति थे इनका कमी हमेशा हम सब को खालेगी। इसी को देखते हुए मुखिया ने उनके परिजनों को श्राद्ध कर्म के लिए आर्थिक सहयोग राशि तथा 50 किलों आटा दिया। ताकि उनके परिजनों को परेशानी न हो
मौके पर उपस्थित कृष्णा साह ,महेंद्र साह, लच्छू साह ,चलीत्र वर्मा सुरेश साह दिनेश साह ,सुनील राम ,जाटा राम ,अरविंद गुप्ता, विशाल कुमार ,पप्पू साह, मुकेश कुमार अन्य लोग मौजूद थे