मोटरसाइकिल दुर्घटना मे युवक की मौत परिजनो का आरोप ट्रैक्टर ने कुचलकर मारा
धुरकी-बिलासपुर मुख्य स्थित घघरी मे युवक की मोटरसाइकिल दुर्घटना मे युवक की मौत परिजनो का आरोप ट्रैक्टर ने कुचलकर मारा
छोटे व सगे भाइ का घर से बारात निकलने से पहले बड़े भाइ की घर से निकली अर्थी,
यह मामला धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा प्रखंड अंतर्गत घघरी गांव स्थित धुरकी-बिलासपुर मुख्य पथ मे एक मोटरसाइकिल सवार 23 वर्षीय राकेश यादव युवक की सोमवार को अज्ञात ट्रैक्टर के कुचलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर घटनास्थल पर मृतक युवक के पिता और छोटा भाइ संजय जैसे ही पहूचे छाती पीट-पीटकर रोने और चीखने लगे यह मंजर देखकर एकत्रित भीड़ मे सबकी आंखे नम हो गई, स्थानीय ग्रामीण और मृतक के परिजनो का आरोप है की ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर तीव्र गती से जा रहा था और मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचलकर मार डाला है। वहीं ग्रामीण और परिजन मृतक युवक के परिजनो को अविलंब मुआवजे की मांग करने लगे और आरोपी अज्ञात ट्रैक्टर चालक मालिक की गिरफ्तारी की मांग के साथ युवक के शव को धुरकी-बिलासपुर मुख्य पथ मे रखकर ग्रामीण उग्र प्रदर्शन करने लगे। इधर दुर्घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक रत्न कुमार सिंह थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जैसे ही भेजने लगे घटनास्थल पर उग्र ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे और अज्ञात ट्रैक्टर चालक मालिक पर कार्यावाई कर गिरफ्तारी की मांग के अलावा मृतक युवक के परीजनो को मुआवजा देने की मांग पुरी करने के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए लेकर जाने के लिए अड़ गए। वहीं उग्र ग्रामीणो के रोषपुर्ण प्रदर्शन को देखकर पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी ने घंटो देर तक सबको समझाने की कोशिश मे जुटे इसके बाद ग्रामीण और परिजन शव को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वहीं मृतक युवक के परिजनो ने बताया की मृतक राकेश यादव अपने पुतुर गांव के चंद्रीका यादव का बेटा है वहीं 22 अप्रैल यानी आज के ही दीन उसके छोटे भाइ संजय यादव की शादी थी और आज ही शाम को बारात घर से निकलना था, और इसी बीच अनहोनी हो गई और भाइ की बारात की जगह बड़े भाइ की अर्थी घर से निकल पड़ी। वहीं इस हृदय विदारक घटना के बाद मृतक के घर खुशी की बेला पर दुखो का सबसे बड़ा पहाड़ टुट पड़ा व गांव मे भी मातम पसर गया है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणो ने अवैध बालू खनन परिवहन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे और बोल रहे थे की अवैध बालु खनन परिवहन बंद होना चाहिए। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, पूर्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव, प्रखंड प्रमुख अजय साव, मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम, अमरेश यादव, योगेंद्र यादव, हनुमंत कुमार यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थिति थे.
