पुलिस के सर्च अभियान में भरठुआ बंदूक के साथ दो आदिम जनजातिय गिरफ्तार
पुलिस के सर्च अभियान में भरठुआ बंदूक के साथ दो आदिम जनजातिय गिरफ्तार
महुआडांड़ व बारेसाढ़ थाना के पुलिस द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाकर में नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम दौना में एक भरठुआ बंदूक व अन्य बंदूक के गोली के खोखा के साथ नेमा वृजिया पिता स्वर्गीय चिमुक वृजिया व जोहन वृजिया पिता सिमोन वृजिया को गांव से उठाकर पूछताछ के पुलिस महुआडांड़ थाना लाई।जिससे लेकर दौना ग्राम के दर्जनभर महिला-पुरुष महुआडांड़ थाने आकर दोनों व्यक्तियों छोड़ने के थाना गेट पर जमा हो गई। करीब एक घंटे से अधिक समय तक गेट पर खड़े रहकर पुलिस कमियों से बहस करते रहे।वही अन्य पुलिस के बार बार समझने पर की अधिकारीयों के पूछताछ के बाद सुबह छोड़ दिया जाएगा कहने पर भी ग्रामीण अपने मांगों को लेकर बैठ थाना में जमे रहे।इस संबंध महुआडांड़ थाना प्रभारी ने बताया यह मेरे थाना क्षेत्र का मामला नहीं है। मामला नेतरहाट थाना का है।
