बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर जा रहे हैं युवक से दिनदहाड़े 50हजार की लूट

बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर जा रहे हैं युवक से दिनदहाड़े 50हजार की लूट
बालूमाथ ।बालूमाथ थाना से महज 200 फीट की दूरी पर बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर जा रहे एक व्यक्ति से दिनदहाड़े दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ₹50000 लूट लिया । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मो. लियाकत पिता मो.अहमद बालूमाथ स्तिथ भैंसादोन एसबीआई शाखा से पैसा निकाल कर वापस अपने घर जाने के लिए बस स्टैंड की ओर जा रहा था ।इसी दौरान वन विभाग के कार्यालय के पास पल्सर बाइक में सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक कर पैसा लूट लिया ।और शहीद चौक की ओर भाग गए । घटना के बाद पीड़ित ने बालूमाथ थाना में आवेदन दिया ।जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । लियाकत ने बताया कि उसने माइक्रो फाइनेंस नामक कंपनी से पर्सनल लोन लिया था ।जिसका पैसा खाता में आया हुआ था ।जिसे निकालकर वापस अपने घर जा रहा था जिस दौरान यह घटना हुई ।