राज्य में जल्द सीएनटी एक्ट और एसपीटी एक्ट को सख्ती से लागू किया जाय,- रंजन कुमार
राज्य में जल्द सीएनटी एक्ट और एसपीटी एक्ट को सख्ती से लागू किया जाय,- रंजन कुमार
पलामू – मेदिनीनगर शहर के बेलवाटिका स्थित रंजन कुमार के आवास पर प्रेस वार्ता की गई। प्रेसवार्ता में अति पिछड़ा वर्ग के दर्जनों नेता गण शामिल थे। सभी ने जोरदार संघर्ष का संकल्प लेते हुए कहा कि झारखण्ड में सीएनटी एक्ट और एसपीटी एक्ट को सख्ती से लागू किया जाय व झारखण्ड के बडी आवादी अति
पिछड़ा वर्ग को आवादी के अनुपात में आरक्षण दिया जाय व बिहार के तर्ज पर झारखण्ड में अति पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया जाय। अति पिछड़ा वर्ग महासभा के अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि मुठ्ठी भर लोग पिछड़ा समाज के उत्पीडित लोगों को अपने स्वार्थ में गुमराह कर रहे हैं। जिसे कतई माफ नही किया जा सकता है। शैलेश चन्द्रवंशी ने कहा कि हम पलामू से लड़ाई की शुरुआत कर राज्य स्तर पर ले जाएंगे। राज किशोर चौधरी ने कहा कि झारखण्ड सरकार का जातिय जनगणना कराने का निर्णय स्वागत योग्य हैं। अरुण चन्द्रवंशी जगनारायन कुमार संजय किशोर मुकेश चौधरी ललित प्रजापति व अखिल झारखण्ड पिछड़ा वर्ग महासभा के केन्द्रीय संयोजक सतीश कुमार ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित हैं समाजिक आर्थिक व राजनीतिक लडाई लड कर इनकी अधिकार को बचाया जा सकता हैं। सीएनटी एक्ट है तब तक इन तबका का अस्तित्व बच रहा है।
