एआईएमआईएम के नेताओं ने लकवाग्रस्त अवधेश राम के परिजन को दी आर्थिक सहयोग||
गढ़वा: एआईएमआईएम के नेताओं ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रंका प्रखंड सोनदाग गांव के निवासी लकवाग्रस्त अवधेश राम के परिजन को सहयोग राशि प्रदान किया। इस अवसर पर बताया गया की रीना देवी के पति लकवाग्रस्त अवधेश राम का निधन एक सप्ताह पहले हो गई थी। इसकी खबर मिलने के बाद एआईएमआईएम के प्रखंड अध्यक्ष इबरान अंसारी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मजहर हुसैन अंसारी, प्रखंड सचिव सुदामा कुमार रवि,
प्रखंड महासचिव मोबिन अंसारी, प्रखंड सचिव शमशाद खान, प्रखंड यूवा अध्यक्ष खुशदिल अंसारी, प्रखंड सचिव असगर अंसारी, इरशाद अंसारी, वकील अंसारी, डॉ. फिरोज अंसारी, सद्दाम अंसारी आदि अवधेश राम के घर पर पीड़ित परिवार को गढ़वा रंका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह एआईएमआईएम के प्रभारी डॉ. एम. एन. खान की ओर से 25 किलोग्राम चावल दिया गया। वहीं तत्काल सहयोग राशि भी दिया गया। वहीं आश्वासन दिया कि एआईएमआईएम पार्टी के लोग हमेशा आपके परिवार के साथ है। मौके पर पर ग्रामीण शिव कुमार राम, राज कुमार राम, रवि कुमार रवि, गिरवर राम, करीम राम, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
