7 साल पूर्व गुम हुए बिगन सिंह का घर वापसी परिवार में हर्ष का माहौल

7 साल पूर्व गुम हुए बिगन सिंह का घर वापसी परिवार में हर्ष का माहौल
केतार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर आदिवासी बहुत टोला निवासी बिगन सिंह नामक व्यक्ति 7 साल पहले कमाने गए गुम हो गए थे उसे केरल के एक एनजीओ एवं स्थानीय मुखिया मुंगा साह के मदद से शकुशल घर वापस बुला लिया गया है । जिससे गांव सहित घर में खुशी का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार 7 साल पूर्व बिगन सिंह 42 वर्षीय अपनी पत्नी एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़कर मजदूरी करने तमिलनाडु के चेन्नई में गया था। वहीं से वह भटक कर केरल पहुंचकर वहां उनका मानसिक स्थिति खराब हो गया था।इसके बाद से घर से उनका संपर्क टूट गया था कुछ वर्ष बीतने के बाद घर वाले भी खोजबीन कर इसे भूल गए थे ।स्नेहा नमक एनजीओ के संस्थापक जोफर की नजर बिगन सिंह पर पड़ी इसके बाद उन्होंने बिगन सिंह को सड़क से उठाकर अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराया तथा खाने पीने और रहने का व्यवस्था कराया आधार कार्ड की मदद से मुकुंदपुर पंचायत के मुखिया मुंगा साह से संपर्क किया यहां मुखिया ने अपने पंचायत के निवासी का पहचान करते हुए परिजनों से उनकी बात करें तथा इन्हें गांव वापस लाने की गुहार लगाया इसके बाद मायर गांव से तीन चार परिजन बिगन सिंह को लेने बंगलोर से 200 किलोमीटर दुर। मंगलोर पहुंचे वहां से उसे सकुशल घर वापस लाया गया है। यहां घर आने के बाद मुखिया मुंगा साह के द्वारा आर्थिक सहयोग देते हुए घर पर ही रहने की सलाह दी तथा किसी चीज की कमी होने पर सूचना करने को कहा मुखिया के पहल से बिगन सिंह के पिता नारायण सिंह व उनकी पत्नी सीता देवी सहित पूरे गांव वाले ने मुखिया को धन्यवाद दिया