58 चोरी के पाइप के साथ चोर गिरफ्तार

गुमला सदर थाना इलाके के बसुआ स्थित वाटर प्लांट में रखे पाइप को अज्ञात चोरों के द्वारा ट्रक में भरकर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। हालाकि चोरी की पाइप लोगों की तत्परता के कारण पुलिस की मदद से बरामद कर ली गई है। लेकिन मामले में मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 17 मई की रात्रि बसुआ प्लांट के पास रखे हुए 58 पाइप को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ट्रक में लोड करके घाघरा की ओर ले जाया जा रहा था।
इसी दौरान पानी प्लांट का गार्ड लक्ष्मण चीक बड़ाइक ने अमन कुमार को फोन कर चोरी की घटना के बारे में बताया। जिसके बाद अमन कुमार घाघरा पुलिस की मदद से उक्त ट्रक का पीछा करने लगा जिस दौरान गम्हरिया के पास अज्ञात चोर ट्रक छोड़ कर वहां से फरार हो गए।
उक्त पाइप की कीमत तीन लाख 85 हजार रूपये बताई जा रही है।इस संबंध में अमन कुमार ने गुमला थाना में आवेदन देकर चोरों और ट्रक मालिक के विरूद्ध मामला दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ कारवाई की मांग की है।