3 माह से नहीं मिला राशन ग्रामीणों में आक्रोश
3 माह से नहीं मिला राशन ग्रामीणों में आक्रोश जड़ा ताला।
लातेहार। सदर प्रखंड लातेहार के आर गुंडी पंचायत के ग्राम जरियांग में जन वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाला राशन दुकानदार विश्वनाथ सिंह पर 3 माह से राशन नहीं देने का आरोप सैकड़ो ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा है। वही डीलर का कहना है कि सरकार के तरफ से इतना ही राशन आ रहा है। एक तरफ तो लोग सुखार से ग्रसित है। तो दूसरी तरफ डीलरों की मनमानी। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकान में ताला जड़ दिया और कहा कि इस डीलर को हटाते हुए और पूरा राशन दिलाने का कार्रवाई करते हुए किसी एक महिला समूह द्वारा दुकान खोलने की अपील पदाधिकारी से की है। वही आरगुंडी पंचायत के उप मुखिया पूजा उरांव ने कहा कि राशन नहीं मिलने पर सारे ग्रामीण जनता मेरे पास आए और आप बीती सुनाई। डीलर के ऊपर कार्यवाही करते हुए ग्रामीण जनता ने मुझे एक आवेदन लिख कर दिया और मैंने डीसी ऑफिस में जाकर जमा कर दिया। ताकि डीलरों की मनमानी न बढ़ सके। मौके पर उप मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र उरांव, राजकुमार जायसवाल, उमेश यादव, संतोष साहू, राजेश ठाकुर, रामखेलावन ठाकुर, अनिल भुइया, गणेश जायसवाल, कमली देवी, कुसमी देवी, कालो देवी, सुषमा देवी, जगनी देवी, सैकड़ो ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
