26 से 28 दिसंबर तक मेदिनीनगर में निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर
मेदिनीनगर : अपने सेवा कार्य की वर्षों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मारवाड़ी युवा मंच इस वर्ष भी तीन दिवसीय निशुल्क कृतिम अंग प्रत्यारोपण शिविर आयोजित करेगी। प्रकाश चंद सेवा सदन के संयुक्त तत्वाधान में कोयल नदी किनारे महाराजा अग्रसेन भवन परिसर इस शिविर का आयोज किया जाएगा। 26 दिसंबर से प्रारंभ होकर शिविर का समापन 28 दिसंबर को होना है। यह जानकारी मंच के अध्यक्ष संदीप केजरीवाल ने दी है। बताया कि जन-जन का है यह नारा, दिव्यांग मुक्त हो देश हमारा नारे के साथ मंच के सभी सदस्यगण अपनी सेवा कार्य के लिए तैयार है। पंजीकृत लोगों के लिए भोजन एवं आवास की भी निशुल्क व्यवस्था की गई है। पंजीकरण के लिए धर्मशाला रोड स्थित रांची साईकल स्टोर, जिला स्कूल रोड स्थित एसएन सेनेटरी, कचहरी परिसर स्थित भवानी फोटो स्टेट, पुलिस लाइन स्थित हनुमान मिष्ठान भंडार,पांकी रोड स्थित आशी केयर सहित सेवा सदन के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। शिविर के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष-संदीप केजरीवाल, सचिव -सौरभ सराफ,कोषाध्यक्ष-निशांत सिंघानिया, कार्यक्रम निदेशक गिरधारी गर्ग, गोपाल छापड़िया, प्रदीप केजरीवाल, श्याम पोद्दार, विमल उदयपुरी,कार्यक्रम संयोजक
विशाल महालका, मुकेश उदयपुरी, अंकित तुलस्यान, राकेश सुरेका सहित मंच के सभी सदस्य सक्रिय है।

