19 जनवरी से परसोडीह हाई स्कूल मैदान में नीलांबर पीतांबर कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का किया जाएगा शुभारंभ
19 जनवरी से परसोडीह हाई स्कूल मैदान में नीलांबर पीतांबर कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का किया जाएगा शुभारंभ पूर्व मुखिया अनिल कुमार पासवान
इस तरह का टूर्नामेंट आयोजन से गांव में छुपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता अध्यक्ष संजय वर्मा
गढ़वा जिले केतार प्रखंड क्षेत्र के परसोडीह +2 हाई स्कूल स्कूल के मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीजन 8 वाँ नीलांबर पीतांबर कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन को लेकर हाई स्कूल के मैदान में बैठक किया गया कराने को बैठक में बाहर के अन्य प्रखंडों से आए क्रिकेट खिलाड़ियों को रहने खाने की समुचित व्यवस्था सहित आयोजकों के रायमसौरा के बाद डेट निर्धारित एवं कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया। नीलांबर पीतांबर कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट लेकर बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने अध्यक्ष पद के रूप में संजय वर्मा नाम सहित उपाध्यक्ष देव कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष विजय मेहता, सचिन संजीव गुप्ता, संरक्षक अजय वर्मा नागेंद्र ठाकुर सत्येंद्र गुप्ता धनेश्वर मेहता नंदलाल मेहता सहित गन्यमान लोगों का नामा शामिल है। नीलांबर पीतांबर कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट की इसकी जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को समय 10 बजे परसोडीह पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार पासवान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटनकर्ता होंगे। नीलांबर पीतांबर कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट जो टीम भाग लेंगी जिसका इंट्री फि 2500 रु. होगा जबकि नीलांबर पीतांबर कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम के खिलाड़ियों को नगद 25000 रुपए व टॉफी दिए जाएंगे वहीं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को नगद 20000 रुपए बतौर इनाम दिया जाएगा। मौके पर अध्यक्ष संजय वर्मा, उपाध्यक्ष देव कुमार ठाकुर सचिव संजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजय मेहता, संरक्षक अजय वर्मा, नागेंद्र ठाकुर सतेंद्र गुप्ता, नंदलाल मेहता अन्य उपस्थित थे।”
