10 अक्तूबर से यशकायी गौरी प्रसाद साहू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन।

0

10 अक्तूबर से यशकायी गौरी प्रसाद साहू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन।

मनिका: मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित मनिका उच्च विद्यालय के खेल मैदान में यशकायी गौरी प्रसाद साहू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 10 अक्टूबर दिन मंगलवार से शुरू किया जाएगा। यशकायी गौरी प्रसाद साहू की 16 वीं पुण्यतिथि पर हर साल की भांति इस वर्ष भी 10 अक्टूबर को श्रद्धांजलि समारोह और फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का समय 10:00 बजे श्रद्धांजलि समारोह यशकायी गौरी प्रसाद साहू के मनिका आवास जगपति भवन में रखा गया है। फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन 11:00 बजे मनिका उच्च विद्यालय के खेल मैदान मे रखा गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू वशिष्ठ अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह राजेश कुमार गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। वही कार्यक्रम के आयोजनकर्ता राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार साहू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी हो चुका है। वहीं उन्होंने कहा की इस बार फुटबाल टूर्नामेंट ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक टीमों को एंट्री किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *