युवाओं को रोजगार पलामू को विशेष पैकेज एवं हर खेत में पानी– रूचिर तिवारी

0

सीपीआई के घोषणा पत्र के युवाओं को रोजगार पलामू को विशेष पैकेज एवं हर खेत में पानी– रूचिर तिवारी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह, सीपीआई के पलामू लोकसभा उम्मीदवार अभय कुमार भूइंया,सच्चिदानंद सिंह , उपाध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी, सोहैल अख्तर ने कचहरी परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया एवं घोषणा पत्र के माध्यम से पलामू लोकसभा के क्षेत्र में सभी खेतों में सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था करना, पलामू जिला में नए उद्योग लगाकर नौजवानों के लिए रोजगार सृजित करना, बच्चों के पढ़ाई के लिए स्कूल एवं अस्पतालों पर्याप्त दवाई की व्यवस्था करवाना, एवं समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे गरीब मेहनतकश मजदूर वर्ग आदिम जनजातियों शोषित वंचितों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराकर पलामू के लिए विशेष पैकेज की मांग करना, एवं सभी प्रखंडों में व्याप्त घूसखोरी एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाना भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की पहली प्राथमिकता होगी। वही निगम क्षेत्र सहित पूरे जिले में व्याप्त जल संकट को दूर कर सभी तालाबों नदियों का अतिक्रमण मुक्त कर जल स्रोतों को बचाने का प्रयास किया जाएगा। पलामू जिला के नौजवानों पर विशेष रूप से ख्याल किया जाएगा एवं बंद पड़े खदानों को चालू कर कर स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाएगा ताकि पलायन पर रोक लग सके। एवं माता शबरी को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए संसद में कानून लाने का प्रयास करूंगा तथा 24 फरवरी शबरी माता के जयंती एवं 1मई को विश्व मजदूर दिवस , परशुराम जयंती, एवं वीर कुंवर सिंह जयंती को राष्ट्रीय छुट्टी घोषित करवाने का प्रयास करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *