युवा प्रत्याशी योगेश कर रहे तूफानी दौरा

युवा प्रत्याशी योगेश कर रहे तूफानी दौरा
लातेहार :चतरा संसदीय क्षेत्र के युवा प्रत्याशी योगेश कुमार सिंह लातेहार विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में तूफानी दौरा कर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं । वे ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल ले रहे हैं। तथा गांव में व्याप्त समस्याओं का आंकड़ा भी इकट्ठा कर रहे हैं। इस बाबत उन्होंने पत्रकारों को बताया कि चतरा संसदीय क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है। खनिज संपदा के होते हुए भी यहां बेरोजगारी ,भुखमरी तंगहाली देखने को मिल रही है । भाजपा के 10 वर्षों का कार्यकाल हम सबको निराश करता है। कई कंपनियां बंद हो गई है युवाओं के हाथों से रोजगार छिन गया है। अब समय आ गया है कि युवा प्रत्याशी के हाथ को मजबूत कर चतरा संसदीय क्षेत्र का संपूर्ण विकास किया जाए। उनका लक्ष्य युवाओं को रोजगार प्रदान करना ,क्षेत्र की जनता को मूलभूत समस्याओं से निदान दिलाना पहला कर्तव्य रहा है। उनका चुनाव चिन्ह डायमंड है।