यूक्रेन में 30 मिलियन डॉलर का अमेरिकी एफ-16 फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत

अमेरिका में बना एफ-16 लड़ाकू विमान बीते सोमवार (26 अगस्त) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक टॉप यूक्रेनी पायलट की मौत हो गई. यह विमान लंबे समय से इंतजार के कुछ सप्ताह बाद ही देश में पहुंचा था. इस बात की जानकारी यूक्रेनी सैन्य सूत्र ने सीएनएन को दी.
सूत्र ने बताया कि यूक्रेनी रक्षा बलों का मानना है कि इस घटना के पीछे पायलट की गलती नहीं थी. पायलट ओलेक्सी मेस, जिन्हें “मूनफिश” के नाम से भी जाना जाता था, यूक्रेन के खिलाफ रूस के “अब तक के सबसे बड़े हवाई हमले को विफल करते समय” दुर्घटना में मारे गए, उन्होंने बताया कि पायलट को गुरुवार को दफना दिया गया. दुर्घटना की जांच की जा रही है और जांच में हिस्सा लेने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा.