वन पर्यावरण का प्रमुख अंग व राष्ट्र का धरोहर है युवा खेल व कला संस्कृति : कौशल
पर्यावरणविद ने पौधरोपण के बाद बैटिंग कर क्रिकेट मैच का किया औपचारिक शुभारंभ
वन पर्यावरण का प्रमुख अंग व राष्ट्र का धरोहर है युवा खेल व कला संस्कृति : कौशल
क्षेत्र के अलग अलग दो धर्मों के श्राद्धकर्म में शामिल होकर पर्यावरण धर्म के तहत किया पौधरोपण
फोटो-बैटिंग करते व पौधा लगाते पर्यावरणविद कौशल व अन्य
जिले के छत्तरपुर अनुमंडल के चराई पंचायत में कोस्को क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित मैच का औपचारिक शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने टॉस के उपरांत बैटिंग कर किया। वहीं उन्होंने क्षेत्र के अलग अलग दो श्राद्धकर्मो में शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पर्यावरण धर्म के तहत पौधरोपण भी किया। श्राद्धकर्म में शामिल लोगों को उन्होंने पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मन्त्रों की शपथ भी दिलाई । उन्होंने कहा कि युवा कला व संस्कृति वन पर्यावरण के प्रमुख अंग और राष्ट्र का धरोहर होते है । उसकी हिफाजत करना समाज के सभी लोगों का परम दायित्व होता है । क्योंकि विश्व का विकास का बुनियाद उस देश का युवा होते हैं। उन्होंने कहा कि गांव में खिलाड़ियों और प्रतिभा की कमी नहीं है। बस जरूरत है उस ग्रामीण क्षेत्र से खिलाड़ियों को निकाल कर देश स्तर तक पहुंचने के लिए उचित प्लेटफार्म की व्यवस्था करने की।
मैच के आयोजक व कमेंट्रेटर उपेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम में शामिल होने पर पर्यावरण धर्मगुरु कौशल किशोर जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। उद्घाटन मैच सिलदाग और कुम्मी खुर्द के बीच खेला गया। जिसमें सिलदाग की टीम विजयी हुआ
पर्यावरण धर्म गुरु कौशल ने अपने जन्म भूमि डाली के स्व रौशन अंसारी और स्व ठाकुर मनिया देवी के श्राद्धकर्म
में शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उनके परिजनों के साथ पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि यदि घर में गार्जियन के सिर से साया हट जाए तो उनके नाम से पौधरोपण करने से न सिर्फ उनकी यादें अमिट हो जाती है बल्कि उन्हें उनका कईं लाभ भी उससे मिलते रहता है।
मौके पर प्रमुख लोगों में क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष संदीप यादव, सचिव गुड्डू पाल, कोषाध्यक्ष चंचल सिंह,पूर्व प्रमुख जगनारायण सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, मिथिलेश यादव, दरोगा सिंह, और डाली में स्व रोशन अंसारी के भाई जमीर अंसारी, पुत्र नसरुद्दीन अंसारी, गोल्डन अंसारी,उप मुखिया अफजाल अंसारी, स्व ठाकुर मनिया देवी के पुत्र बचेस यादव, राज्य किशोर यादव, मिथिलेश यादव, कमलेश यादव, प्रेम शंकर यादव, रवि शंकर यादव, जमुना यादव ,सत्येंद्र प्रसाद, सुचित कुमार, नंदू विश्वकर्मा, वासुदेव यादव,जहरु अंसारी, करीमन अंसारी, सुरेश सिंह, मंटू सिंह, विजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह अनिल सिंह,आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।
