विस्थापित प्रभावित हाईवा असोशियशन ने एनटीपीसी के खिलाफ लिया कई निर्णय ;

0

विस्थापित प्रभावित हाईवा ऑनर असोशियशन की बैठक चुंदरु धाम में की गई

विस्थापित प्रभावित हाईवा असोशियशन ने एनटीपीसी के खिलाफ कई निर्णय लिया

चतरा /टंडवा : विस्थापित प्रभावित हाईवा ऑनर असोशियशन की बैठक रविवार को स्थानीय चुंदरु धाम के प्रांगण में की गई। जिसकी अध्यक्षता हेमराज कुमार ने किया। टंडवा के प्रभावित एवं विस्थापित हाईवा असोशियशन के दर्जनों ऑनर शामिल हुए। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि एनटीपीसी प्लांट से ट्रेलर द्वारा कोयला ढुलाई नहीं करने देंगे। वाहनों में क्षमता के अनुशार हीं कोयला लौड़ किया जाय।ओवर लौड़ कोयला नहीं करने देंगे। एनटीपीसी प्लांट से कोयला ढुलाई करने वालों वाहनों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से दिया जाय। एनटीपीसी से निकलने वाले छाय की ढुलाई में नजदीकी वाहनों का प्रयोग किया जाय ।बाहरी वाहनों द्वारा छाय ढुलाई पर प्रतिबंध लगाया जाय। छाय की ढुलाई केरेडारी बड़कागांव के रास्ते किया जाय चुकी सिमरिया के रास्ते क्षमता से ज्यादा वाहनों का परिचालन किया जा रहा है।
मौके पर बिनय कुमार साहू,संतोष कुमार,जितेंद्र कुमार,बंसत कुमार,सुरेश कुमार,अमित कुमार,बासदेव कुमार गणेश साव,मुकेश कुमार ,सुनील कुमार,प्रवीण कुमार शर्मा,राजेश कुमार,दीपक महतो,विजय साव ,निर्मल महतो,अजय कुमार,रूपेश कुमार,गणेश कुमार,अजय कुमार,बिनोद प्रसाद,नेपाल साहू,जयनाथ महतो,पारस कुमार,जितेंद्र कुमार के अलावे मुकेश कुमार का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *