विश्व पर्यावरण दिवस पर संत मरियम स्कूल में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन, कानपुर के कलाकारों ने मचाई धूम
जिस घर में एक बच्चा मुस्कुराता है, वहां पूरा परिवार मुस्कुराता है : कुलपति
मेदिनीनगर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार की संध्या को नावाटोली स्थित संत मरियम आवासीय विद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सह ग्रीष्मकालीन उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत एन.पी.यू. के कुलपति प्रो. डॉ. दिनेश सिंह, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, डीसीओ उमेश कुमार, व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलन कर की गई। अतिथियों का स्वागत फलदार पौधा और अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कानपुर से आए ‘तिलकधारी ग्रुप’ के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और नाटक रहे, जिसमें बच्चों को देश की विभिन्न संस्कृतियों की झलक मिली। गायक विनय मिश्रा के भक्ति और देशभक्ति गीतों पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक नृत्य कर माहौल को जीवंत कर दिया।


