विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस की जाएगी आयोजित
विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल के द्वारा विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस आयोजित की जाएगी : विहिप पलामू।
राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 14 अगस्त 2024, दिन बुधवार को विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल के द्वारा “अखंड भारत दिवस” _ सह _ “विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस” आयोजित की जाएगी। विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल के द्वारा यह कार्यक्रम पलामू के प्रत्येक प्रखंड में भी आयोजित होगी। इस आशय की सूचना विश्व हिंदू परिषद, पलामू के जिला मंत्री दामोदर मिश्र और बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दिया है।
मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय मेदनीनगर में संध्या 4:00 बजे से आयोजित की जाएगी। सभी सम्मानित सदस्य नियत समय से पांच मिनट पहले जिला कार्यालय पहुंचेंगे। वहां से सभी सदस्य शहीद भगत सिंह चौक होते हुए भारत माता चौक पहुंचेंगे। वहां भारत माता की भव्य आरती की जाएगी। तत्पश्चात, पुनः वापस कार्यालय में आ कर कार्यक्रम समाप्त की जाएगी। कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल नगर में रहने वाले सभी सम्मानित सदस्यों, समान विचार धारा वाले संगठनों, और नगर के सभी राष्ट्रवादी और देश भक्त युवाओं से इस कार्यक्रम में सहभागी बनने की निवेदन करती है।
