विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन

पलामू – विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार व जिला पार्षद विजय रविदास में संयुक्त रुप से दिप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने सभा को संबोधित भी किया। मेडिकल प्रोस्पेक्ट के बारे में डॉ दिनेश सिंह ने विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता व धन्यवाद ज्ञापन चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार ने किया। मौके पर डॉ मनोज थॉमस,इदरिश हवारी, सुनील कुमार चौधरी,बीपीएम पंकज पांडेय,बैम पंकज सिंह,बीडीएम रंजीत कुमार,एमटीएस पंकज कुमार,विनोद तिवारी,इस्लाम खलीफा सहित कई लोग मौजूद थे।