विकास के नाम पर शिक्षा को नजरअंदाज, पूर्व और वर्तमान विधायक पर गंभीर आरोप – रूचिर तिवारी

पूर्व एवं वर्तमान विधायक ने विकास के नाम पर पढ़ाई केवल अपनी संपत्ति– रूचिर तिवारी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद ने रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न गांव काचन,सरहुआ एवं भंडरिया प्रखंड के मतगड़ी में लोगों से जनसंपर्क कर उनकी जन समस्याओं से अवगत हुआ जहां पर यह पाया कि ग्राम मतगड़ी में रामगढ़ इलाका में सड़क की हालत खास्ता खराब है हर जगह गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं लेकिन भाजपा के सांसद विधायक का कोई ध्यान आम जनता के ऊपर नहीं है। मतगड़ी इलाका में अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली भी नहीं गया है और दूसरी ओर भाजपा के नेता एवं देश के प्रधानमंत्री विकास का झूठा ढोल पीट रहे हैं वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मतगड़ी में ही भाजपा के विधायक का बहिष्कार किया जा रहा है एवं मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं आने वाला समय में भाजपा के विधायकों को एवं नेताओं को जनता सबक सिखाएगी। वहीं पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने रामगढ़ प्रखंड के सुदूर ग्रामीण गांव में विकास का कोई काम नहीं किया जबकि यहां के जनता ने पूर्व विधानसभा स्पीकर इंदर सिंह नामधारी को बड़े पदों पर सुशोभित किया लेकिन सड़क के नाम पर उनका केवल बयान बड़ी भरा दर्द निकलता है जबकि वह स्वयं के निजी खर्चे से भी बड़े छोटे गड्ढे एवं सड़क को भरवा सकते हैं लेकिन उसे और ध्यान न देकर के अपने पुत्र को विधानसभा में उतरने की तैयारी कर रहे हैं ऐसे मौका प्रश्न नेताओं को जानता समझ चुकी है। पलामू के पैसा से जनप्रतिनिधियो ने दूसरे जगह पर संपत्ति बढ़ाने का काम किया। जनसंपर्क अभियान में, सांसद प्रत्याशी अभय कुमार भूइंया, नसीम राइन,सोन अहमद, महेंद्र राम,शुशमा मुरमा सहित कई लोग थे।