विधिवत पूजा-अर्चना कर किया गया श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा
विधिवत पूजा-अर्चना कर किया गया श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा
खरौंधी प्रखंड के तोरेलावा में श्रीराम जानकी मंदिर में तीन दिनों के अनुष्ठान के पश्चात सोमवार को मंदिर के गर्भगृह में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कर दी गई। इसके पूर्व मंदिर परिसर में विद्वान आचार्य श्री विनोदानंद जी महाराज के नेतृत्व में पांच विद्वान की टोली ने तीन दिनों अनुष्ठान किया। जिसमें यजमान की भूमिका मंदिर के पुजारी पं श्री इंद्रजीत पाठक ने निभाई। तो वहीं अयोध्या से पधारी मानस कथावाचक श्रीमती शैल मिश्रा,रोहतास के सुरेश शास्त्री और रजबरिया के धर्मराज पांडेय के द्वारा प्रवचन का कार्य किया गया,जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहा।
जबकि सोमवार को मूर्ति की स्थापना को लेकर विधिवत पूजा-अर्चना किया गया,साथ ही पालकी पर श्रीरामलला की प्रतिमा की श्रद्धालुओं ने कंधे पर लेकर मंदिर के परिक्रमा कराने के बाद मूर्ति स्थापित किया गया। फिर
महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया,जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिए।
मौके पर पंडित जयशंकर वैद्य,अजय वैद्य,सत्यकुमार वैद्य,रामानुज वैद्य,कामेश्वर पाठक,धर्मजीत पाठक,प्रयागदत्त पाठक,नंदकुमार पाठक,सुरेंद्र मेहता,मिथिलेश कुमार पाठक,कमलाकांत पाठक,सुनील पाठक,राकेश पाठक,संजय मेहता,अशोक यादव,संजय मेहता आदि उपस्थित थे।
