विधायक प्रत्याशी चंद्रमा कुमारी ने पाटन के गावों का दौरा कर जनसमर्थन मांगा

0

विधायक प्रत्याशी चंद्रमा कुमारी ने पाटन के कई गावों किया दौरा,लोगों की से मांगी समर्थन।

पाटन (पलामू ): आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मी तेज कई जनप्रतिनिधि मैदान में । और जनता के बीच मे पहुंचकर अपना अपना संबंध स्थापित करने में लगे हुए हैं। इसी दौरान बुधवार को छतरपुर पाटन विधानसभा क्षेत्र के पाटन प्रखंड का दौरा चंद्रमा कुमारी ने किया। इस दौरान पाटन के नवादा,जंघासी,
किशुनपुर सहित कई गांव का दौरा किया। जिन्होंने क्षेत्र के ग्रामीण जनता से मिलकर बिजली पानी स्वास्थ्य सड़क शिक्षा जैसे कई बुनियादी समस्याओं से अवगत हुई। ग्रामीण अपनी अपनी जन समस्याओं को भी रखी। जिन्हें हर संभव निदान करने का आश्वासन चंद्रमा कुमारी ने दी। साथ ही कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना वोट वैसे जनप्रतिनिधियों के बीच करें जो आपके बीच में रहकर आपकी समस्याओं को निदान करने में रुचि रखता हो। साथ साथ चुनाव मे सभी लोगों से समर्थन भी मांगी!इस मौके पर रामजन अंसारी,महेश मोची,उषा देवी,विकास कुमार जितेंद्र राम बाबूलाल उरांव सिद्धेश्वर राम मुस्ताक अंसारी मुमताज अंसारी जैसे कई लोग मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *