विधायक ने किया पुल निर्माण का शिलान्यास
विधायक भानु ने 9 करोड़ 87 लाख का किया शिलान्यास।
खरौंधी: क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने प्रखंड के गटियारवा पांडा नदी पर पुल का किया शिलान्यास। विधायक भानु ने इस पुल का शिलान्यास 9 करोड़ 87 लाख की लागत से किया। इस पुल का शिलान्यास होने से ग्रामीणों में काफी हर्ष का माहौल है। श्री शाही ने कहा कि इस पुल का शिलान्यास होने से ग्रामीणो को आने जाने के ललिए पैदल नही बल्कि अब अपने वहां से आसानी से जा सकेंगे। इसके साथ ही विधायक भानु ने जमकर हेमंत सोरेन की सरकार पर गरजा श्री शाही ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में सिर्फ और सिर्फ लूट मचा हुआ है इस निकम्मी सरकार ने किसी तरह गरीबों का पैसा को लूटने में पड़ा हुआ है इस निकम्मी सरकार ने एक गरीबों से पैसा वसूलने के लिए अपना अलग से एक वैज्ञानिक बैठा रखा है जैसे गरीबों का मोटरसाइकिल पड़कर ,किशानों के ऑनलाइन जमीन का हेर फेर कर, गरीबों का घर बिजली चेक कर,और जो बालू एक समय 800 से 900 में मिलता था, आज वह है 3000 में मिल रहा है। इस सरकार ने सभी जगह पर हैं एक अपना कमीशन बना रखा है इसके साथ ही श्री शाही ने कहा कि इस निकम्मी सरकार ने सिर्फ मोटरसाइकिल से केवल गढ़वा जिला से प्रतिदिन 2 करोड रुपए का वसूली कर रहा है। इसके साथ श्री शाही ने कहा कि इस सरकार में सभी योजना पूर्व की भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया जैसे की पूर्व की सरकार में 181 नंबर पर कॉल कर गरीब जनता का जो समस्या था तुरंत पुलिस उनके पास पहुंचता था और उनका समाधान होता था ।लेकिन इस निकम्मी सरकार ने पैसा कमाने के लिए 181 नंबर को बंद कर दिया। इस मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, संचालक ईग्नाशि्युश बड़ा, कुपा मुखिया प्रमोद राम, अरंगी मुखिया शिवकुमार यादव ,करीवाडिह मुखिया मनसा देवी, संध्याकर विश्वकर्मा, अमित कुमार रंजन, रामखेलावन पासवान, जितेंद्र यादव, संजय ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
