विधायक ने हुसैनाबाद की चार महत्वपूर्ण सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
विधायक ने हुसैनाबाद की चार महत्वपूर्ण सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
जिन सड़कों का निर्माण पिछले कार्यकाल में कराया था, किसी ने मरम्मत तक नहीं कराया:विधायक
हुसैनाबाद प्रखंड की चार महत्वपूर्ण सड़कों देवरी मुख्य पथ से ग्राम कुसुआ, छतरपुर मुख्य पथ से बसडीहा, कचरा मुख्य मुख पथ का शिलान्यास के मौके पर हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज की सभी सड़कों का निर्माण उन्होंने 2005 के कार्यकाल में कराने का काम किया था। उन सड़कों पर किसी जन प्रतिनिधि ने मरम्मत तक नहीं कराना उचित समझा। पुनः उन सड़कों का इस कार्यकाल में जीर्णोद्धार उन्होंने ही किया। यह जनता देख रही है।जिन कथित नेताओं को विकास नहीं दिख रहा है, उन्हें जनता दिखा देगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने हुसैनाबाद हरिहरगंज की एक एक समस्या सड़क स्वास्थ्य बिजली शिक्षा के साथ साथ अनेक उल्लेखनीय कार्य किया है, जिसे गिनने में पूरा दिन लग जायेगा। अगर किसी ने उनसे पहले भी कुछ किया है, तो जनता की अदालत में प्रस्तुत कर सकते हैं। कमलेश की कथनी और करनी में अंतर नहीं होता है। उन्होंने कहा कि वह जात धर्म संप्रदाय की राजनीति में विश्वाश नहीं रखते हैं। सिर्फ क्षेत्र के विकास की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के 95 प्रतिशत समस्या का समाधान उन्होंने करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह जारी रहेगा। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ हरी, सतेंद्र सिंह, ओम प्रकाश राजवंशी, बबिता सिंह, पप्पू सिंह गोरख पासवान,गुडु पाल, शिवलाल राम, रजनीश सिंह,विमलेश सिंह,विजय राजवंशी,राजू सिंह, हंसराज सिंह,सतेंद्र सिंह, रतन लाल,रजनीश मिश्रा,अपु सिंह,अजय सिंह,उपेंद्र राजवंशी,के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
