उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भितिहरवा में प्रधानाध्यापक और ग्रामीणों के बीच झड़प, कार्यमुक्त कर स्थानांतरित
स्कूल में एचएम व ग्रामीणों के बीच झड़प ,प्रधानाध्यापक कार्यमुक्त.. कारवाई
नौडीहा बाजार/पप्पू यादव
नौडीहा बाजार प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भितिहरवा में शनिवार को प्रधानाध्यापक विश्वनाथ यादव और ग्रामीणों के बीच आपसी विवाद बढ़कर मारपीट तक जा पहुंचा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक विद्यालय में अनियमित रहते हैं, शिक्षण कार्य में लापरवाही करते हैं, सोलर प्लेट व तड़ित चालक घर ले गए और दुरुपयोग करते हैं तथा मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी होती है। इन आरोपों को लेकर ग्रामीण कई बार बीईईओ व जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित शिकायत कर चुके थे।
शिकायतों के आधार पर हुई जांच में बच्चों की उपस्थिति कम, नामांकन के विरुद्ध बढ़ोतरी और पठन-पाठन में कमी पाई गई। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने पत्रांक 492 दिनांक 19/11/25 के माध्यम से प्रधानाध्यापक विश्वनाथ यादव को पद से कार्यमुक्त कर उन्हें उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महुराम में स्थानांतरित कर दिया। बावजूद इसके उन्होंने योगदान नहीं किया।ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक मनमानी करते हैं और पूछताछ पर उल्टा धमकी देते हैं। वहीं प्रधानाध्यापक यादव ने सभी आरोप निराधार बताते हुए कहा कि विवाद जमीनी मामले से जुड़ा है और स्थानांतरण से संबंधित पत्र निरस्त होने का दावा किया।
प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शशिकांत कुमार ने बताया कि आदेश के अनुसार योगदान न करने पर मानदेय व खाते पर रोक सहित आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शिक्षक व ग्रामीणों दोनों की ओर से थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



