उप विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में किया योजनाएं सम्बंधी समीक्षात्मक बैठक

0

उप विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में किया योजनाएं सम्बंधी समीक्षात्मक बैठक

धुरकी प्रतिनिधि।। उप विकास आयुक्त सत्येंद्र पशुपतिनाथ मिश्रा ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय धुरकी के सभागार में मनरेगा योजना संबंधी समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी द्वारा कर रहे कार्यों की सराहना की एवं उन्हें सांत्वना भी दिया साथ ही प्रखंड में चल रहे हैं अबुआ आवास की विस्तार पूर्वक समीक्षा की साथ ही उन्होंने बताया कि जितने भी लंबित आवास व सैंक्शन आवास हैं उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए कहा। साथ ही बिरसा हरित योजना, साथी उन्होंने बताया कि ह बुआ आवास की प्रथम किस्त की राशि जिनके खाते में चली गई है वह शीघ्र ही प्लेन का कार्य प्रारंभ करें इसके निगरानी करने का निर्देश भी दिया प्रधानमंत्री आवास जनमन आवास
डीडीसी सत्येंद्र नारायण उपाध्याय ने बारी-बारी पंचायत वार पंचायत में चल रहे मनरेगा द्वारा चल रही योजना डोभा कुआं की समीक्षा बैठक की वहीं मुखिया को निर्देश देते हुए बताया कि कार्य को स समय पूरा करने की कोशिश करें। साथ ही उन्होंने यह भी
बताया कि प्रखंड में चल रहे सरकार की योजनाएं डोभा, कुंआ सहित अन्य मनरेगा कार्य को स समय पूरा करने के लिए सभी पंचायत के मुखिया व जनप्रतिनिधि को निर्देश दिया उन्होंने बताया कि बरसात से पहले कार्य को पूर्ण करने का प्रयास करें क्योंकि बारिश में योजनाएं बंद करने की नौवत आती है उन्होंने प्रखंड कार्यालय धुरकी सगमा हुआ बंशीधर नगर का समीक्षात्मक बैठक करने मंगलवार पहुंचे थे। समीक्षात्मक बैठक में प्रधान सहायक आनंद कुमार फैयाज आलम पंचायती राज पदाधिकारी जितेंद्र कुमार कन्या अभियंता मुकेश दुबे लव कुमार पंचायत सेवक शिव शंकर ठाकुर अजय सिंह जगदीश राम रोजगार सेवक राजेश कुमार सुनील यादव रविंद्र राम बीपीओ राजू रंजन मुखिया महबूब अंसारी शंभू गुप्ता अंजू देवी सगुनी राम रघुनाथ सिंह नजारा बीबी अनिला देवी सहित सहित प्रखंड व अंचल कर्मी पंचायत सचिव रोजगार सेवक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *