उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत 250 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का हुआ वितरण

उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत 250 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का हुआ वितरण
बालूमाथ ।झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की योजना उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत बुधवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत उच्च विद्यालय प्लस टू में कार्यक्रम का आयोजन कर आठवीं पास स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया ।इसके लिए बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के झाबर,बुनियादी विद्यालय बालूमाथ,शेरेगड़ा, आरा, चमातु,गनेशपुर,भैसादोंन,भगिया,मुरपा समेत कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था ।मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उराँव,प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी निर्मला लता,प्रधानाचार्या रूबी बानो,बालूमाथ उप-प्रमुख कामेश्वर राम के द्वारा 250 छात्र-छात्रओ के बीच साइकिल का वितरण किया गया । मौके पर जानकारी देते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बालूमाथ में कुल 600छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया जाना है ।जिसमें से 250 बच्चों के बीच आज सायकिल वितरण कर दिया गया । वही आयोजित कार्यक्रम में व्यवस्था का अभाव देखकर बालूमाथ उप-प्रमुख कामेश्वर राम भड़क उठे ।उन्होंने विद्यालय और शिक्षा विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यक्रम को लेकर दूर-दराज 20 से 25 किलोमीटर दूर के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है ।जिसके लिए ना तो टेंट की व्यवस्था की गई है और ना ही पानी की ।जिस कारण बच्चे 42 डिग्री के इस चिल-चिल्लाती धूप में खड़े रहने को विवश है ।अगर कोई घटना घट जाती है तो इसकी जवाब देही किसकी होगी ।बाद में उन्होंने अपने निजी कोष से पानी की व्यवस्था कराया और इसकी शिकायत उपायुक्त से करने की बात कही ।