उदनाबाद पंचायत अंतर्गत कोई मारा में सेवानिवृत्ति इंजीनियर भाजपा नेता द्वारा जनसंपर्क कर जन समस्याओं से अवगत हुए
गिरिडीह विधानसभा पूर्वी भाग मंडल के उदनाबाद पंचायत अंतर्गत कोई मारा में सेवानिवृत्ति इंजीनियर विनय कुमार सिंह भाजपा नेता द्वारा जनसंपर्क कर जन समस्याओं से अवगत हुए, जनसंपर्क के क्रम में कोई मारा बजरंगबली मंदिर के पास मधुपुर उदनाबाद एवं कोईमारा के युवा वर्ग तथा भाजपा के समर्थित कार्यकर्ताओं के साथ इंजीनियर विनय कुमार सिंह द्वारा बैठक कर बताया गया कि यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार की प्रायोजित योजनाओं से हो रहे विकास कार्य एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से गरीबों को प्राप्त हो रहे लाभ से अवगत कराते हुए हेमंत सरकार द्वारा विगत विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के युवाओं को पांच लाख नौकरी देने एवं नौकरी नहीं देने के स्थिति में पांच हजार रुपए से सात हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने, अनुबंध कर्मियों को नियमित करने ,पारा शिक्षकों को वेतनमान देने गृहणी महिलाओं को चूल्हा कार्य हेतु दो हजार रुपए प्रति माह देने आदि झूठी घोषणाओं के साथ सता में आने से संबंधित जानकारी दी गयी, जनसंपर्क के क्रम में देखा गया की युवा वर्ग एवं झारखंड की जनता हेमंत सरकार को हटाकर भाजपा की सरकार लाने का मन बना चुकी है, जनसंपर्क के क्रम में दर्जनों युवाओं एवं भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं से अपील की गयी की 20 सितंबर को झारखंड धाम में भारत सरकार में गृह मंत्री आदरणीय अमित शाह जी के विशाल जनसभा में भाग लेते हुए 22 तारीख को पचंभा से गिरिडीह नगर में होने वाली रैली एवं 23 को गिरिडीह में होने वाली आमसभा में उदनाबाद पंचायत से अधिक से अधिक संख्या में युवा वर्ग एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल हो, बताया गया कि कोईमारा गांव में जल मीनार नहीं रहने एवं दुखिया महादेव मैं निर्मित जल मीनार से सभी जगह बिछाए गए पाइपलाइन अनेकों जगह लीकेज होने के कारण पानी आपूर्ति नहीं हो रही है साथ में इस बड़ी बस्ती में आंगनबाड़ी का कोई केंद्र नहीं रहने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को पोषाहार की सुविधा नहीं प्राप्त हो रही है सबसे बड़ी समस्या उदनाबाद सहित कई पंचायत में प्रदूषण की है जिसके कारण यहां के लोगों का जीवन काफी संकट में है इन सभी समस्याओं से संबंधित भाजपा के नेतृत्व को विचार करने हेतु अवगत कराया जाएगा , तथा संबंधित विभाग से संपर्क किया जाएगा ,कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सहदेव वर्मा, गौतम कुमार ,अमित पासवान ,शशि सिंह , उदय वर्मा ,चिटु वर्मा ,अभिषेक वर्मा ,गुड्डू भारती, चुरामन साहू ,आनंद महथा ,आकाश महथा ,रमेश वर्मा, पुनीत वर्मा ,गौतम यादव, उत्तम यादव ,चंदू वर्मा ,राजेश वर्मा सहित कोईमारा, उदनाबाद एवं मधुपुर के दर्जनों युवा कार्यक्रम में थे,
विनय कुमार सिंह, सेवानिवृत्ति इंजीनियर भाजपा गिरीडीह
