तुकबेरा के दलितों का बंद रास्ता अगर जल्द नही खुला तो होगा चक्का जाम

अगर शीघ्र ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी मेदिनीनगर के निर्देशानुसार तुकबेरा के दलितों का बन्द रास्ता नहीं खूला तो चक्का जाम होगा: शत्रुघ्न कुमार शत्रु
14 अगस्त 2024(तुकबेरा)
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज नावाबाजार प्रखण्ड स्थित ग्राम तुकबेरा के दौरे के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि अगर मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विविध वाद सं 148/2024 दफा 166 भा०ना०सु०सं० के 147 के तहत रामशरण राम एवं अन्य बनाम अजीत पाण्डेय एवं अन्य के मामले में वाद के निष्पादन तक यथास्थिति बनाए रखकर पूर्व की भांति रास्ता को खोलकर उपयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिनांक 7/8/2024 को अंचलाधिकारी नावाबाजर को दिया है, लेकिन आदेश निर्गत होने के पांच दिन बाद भी अंचलाधिकारी नावाबाजार द्वारा रास्ते को खोलने के लिए अभी तक पुलिस बल के साथ कोई दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त नहीं करना कई सवालों को जन्म देता है,जो गंभीर चिंता का विषय है।
विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि अगर नावाबाजार अंचल व प्रखण्ड प्रशासन द्वारा इस मामले में अतिशीघ्र पहल नहीं किया गया तो बाध्य होकर उक्त बन्द रास्ते के सामने एन०एच० 98 पर चक्का जाम करने पर विचार किया जाएगा,जिसकी जवाबदेही अंचल प्रशासन की होगी।
बयान के अंत में उन्होंने कहा है कि आजादी के 78 वीं वर्षगांठ व अमृतकाल के दरम्यान महिनों से बन्द दलितों के रास्ते को सदर एसडीओ मेदिनीनगर द्वारा खोलने के निर्देश की खूली अवहेलना से अंचल,प्रखण्ड व थाने के शासन-प्रशासन में बैठे भ्रष्ट व गैर जिम्मेदार काले अंग्रेजों की कार्य संस्कृति का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।इसके लिए भ्रष्टाचार के पोषक स्थानीय सांसद, विधायक समेत सभी जनप्रतिनिधि दोषी हैं।