तिलकधारी बाबु के निधन से कांग्रेस ने अपना एक सच्चा सिपाही खो दिया : शशि मोहन सिंह
तिलकधारी बाबु के निधन से कांग्रेस ने अपना एक सच्चा सिपाही खो दिया : शशि मोहन सिंह
हजारीबाग दारू : प्रखंड 20 सुत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति तथा जिला 15 सुत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति ने कोडरमा लोकसभा से दो बार सांसद रहे तिलकधारी सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । दारू प्रखंड 20 सुत्री के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि तिलकधारी बाबु के निधन से कांग्रेस ने अपना एक सच्चा सिपाही खो दिया है । उन्होंने कहा कि तिलकधारी बाबु मृदुभाषी, मिलनसार और अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे । जिला 15 सुत्री के सदस्य निसार खान ने अपने शोक संदेश में कहा कि तिलकधारी बाबु एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ एक प्रखर समाजसेवी थे । उनके निधन से कांग्रेस की एक बड़ी क्षति है जिसकी पूर्ति तत्काल संभव नही ।
उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में कैलाश पति देव, दिगम्बर प्रसाद मेहता, अनुरूद्ध सिंह, प्रदीप मंडल, लाल मोहन रविदास, लखन मेहता, नगीना सिंह, मो. मोइनुद्दीन आदि शामिल हैं ।
