टिकट मिलने के बाद आलोक चौरासिया का डाल्टनगंज में ऐतिहासिक स्वागत, समर्थकों में जबरदस्त उत्साह

टिकट मिलने के बाद आलोक चौरासिया का डाल्टनगंज में ऐतिहासिक स्वागत, समर्थकों में जबरदस्त उत्साह
डाल्टनगंज: विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने के बाद आलोक चौरासिया पहली बार अपने क्षेत्र डाल्टनगंज पहुंचे, जहाँ उनका स्वागत ऐतिहासिक रूप से भव्य रहा। सतबरवा से ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भारी हुजूम आलोक चौरासिया के स्वागत के लिए उमड़ पड़ा और जैसे ही उनका काफिला क्षेत्र में दाखिल हुआ, जगह-जगह पर फूल-मालाओं और जयकारों के साथ उनका अभिवादन किया गया।
सतबरवा से डाल्टनगंज तक का सफर एक विजय यात्रा की तरह दिखा, जहाँ हर मोड़ पर आलोक चौरासिया के नेतृत्व का समर्थन जताने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। सड़कों पर समर्थक झंडे और बैनर लेकर खड़े थे, और नारों के साथ वातावरण गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया, जिससे इलाके में एक उत्सव जैसा माहौल बन गया।
समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, और हर कोई आलोक चौरासिया को क्षेत्र का विकासकर्ता और जनसेवक के रूप में देख रहा था। उनका स्वागत करने के लिए जुटी भारी भीड़ यह संकेत दे रही थी कि आगामी चुनाव में उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।
इस अवसर पर आलोक चौरासिया ने अपने समर्थकों और जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, “मैं आपके प्यार और विश्वास से अभिभूत हूँ। यह आपका समर्थन ही है जो मुझे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने की प्रेरणा देता है। मेरा प्रयास हमेशा रहेगा कि मैं क्षेत्र के विकास और आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूं।”
आलोक चौरासिया के इस भव्य स्वागत से यह साफ हो गया है कि वह जनता के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके हैं, और चुनावी मैदान में उनकी स्थिति बेहद मजबूत नजर आ रही है। समर्थकों का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि आलोक चौरासिया को जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है।