ठगी का अनोखा मामला, हिल गया इलाका, दंपती गिरफ्तार

यूपी के प्रयागराज में पुराने शहर के एक होटल कारोबारी का बेटा अश्वनी कुमार वैश्य और बहू रीतू यादव को प्रयागराज एसटीएफ ने सोमवार को कल्याणी देवी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ कौशाम्बी पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एक साल से फरार अश्वनी मेट्रिमोनियल साइट पर जज का बेटा बनकर युवतियों से बात करता था। शादी का रिश्ता तय करके कौशाम्बी की एक युवती से सात लाख और दूसरी युवती से पांच लाख रुपये की ठगी की थी। पत्नी को कभी बहन तो कभी मां बताकर रिश्ते की बात भी कराता था।इस शादी की परिवार से रजामंदी नहीं मिली तो दोनों अलग रहने लगे। कुछ साल से अश्वनी साइबर ठगी करने लगा। खुद को जज का बेटा और अंकित इंटर प्राइजेज का मालिक बताया। करीब एक साल पहले मंझनपुर की एक युवती से शादी का प्रस्ताव आया तो वह फोन पर बातचीत करने लगा। शादी का झांसा देकर युवती से पांच लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराया। पश्चिम शरीरा की युवती से भी सात लाख ठग लिए। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मोबाइल एप की मदद से यह खेल चल रहा था। कौशाम्बी पुलिस ने रीतू के भाई को पकड़ा लेकिन बंटी-बबली का पता नहीं चला। उनके नामों का खुलासा पर दोनों पर 25-25हजार का इनाम हुआ था। प्रयागराज एसटीएफ ने सोमवार को दंपती को गिरफ्तार कर लिया।