टेंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत व एक घायल

टेंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत व एक घायल
रंका एनएच 343 हुरदाग मुख्य सड़क पर टेंपो के पलटने से एक व्यक्ति की मौत ऐव एक व्यक्ति हुआ घायल । इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह विद्यालय में बच्चों को छोड़कर टेंपो चालक सरैका राम पिता भोलाराम साथ में रंजीत राम अपना घर सिकरदाहा आ रहा था जो टेंपो स्पीड में होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे टेंपो का चारों चक्का ऊपर हो गया और टेंपो से दबाकर सरेका राम की मौत हो गई जिसे आनन फानन में लोगों द्वारा रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां पर चिकित्सा के द्वारा सरेका राम को मृत घोषित कर दी गए वहीं घायल रणजीत राम को चिकित्सक डॉक्टर इश्तियाक के द्वारा इलाज की जा रही है