टेंडर हार्ट स्कूल में शरद महोत्सव की शुरुआत

टेंडर हार्ट स्कूल में शरद महोत्सव की शुरुआत
टेंडर हार्ट स्कूल में शरद महोत्सव की शुरुआत हुई। 6 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में आज काव्य पाठ एवं अंग्रेजी में आलेख की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी श्री कैसर रजा ने बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यापक श्री मनोज चौधरी के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके की। इस अवसर पर शिक्षकों बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए श्री कैसर रजा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कुछ बनने के लिए विशिष्टताओ की शुरुआत इसी उम्र में होती है। भविष्य का बीज इसी उम्र में बच्चों में डाला जाता है ।आज परंपरागत शिक्षा से हटकर व्यवहारिक शिक्षा को ध्यान में रखकर पाठ्यक्रम तैयार किये जा रहे हैं एवं इसी आधार पर बच्चों का मूल्यांकन किया जा रहा है। लीक से हटकर बच्चों को पढ़ाई करने की भी उन्होंने सिफारिश की। उन्होंने अभिभावकों एवं शिक्षकों का एक मजबूत समन्वय बनाने पर जोर दिया। विद्यालयों में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों में खोजी प्रवृत्ति,समन्वय एवं बौद्धिक क्षमता का विकास करती है।उद्घाटन सत्र में सी एम स्कूल आफ एक्सीलेंस गढ़वा के प्राचार्य एवं शायर रीयाज अहमद ने विद्यालय परिवार को शुभकामना देते हुए अपने स्वरचित गजल की प्रस्तुति दी ।bइसी विद्यालय के शिक्षक श्री मनोज चौधरी ने अभिभावकों के बीच में भी मनोरंजन परक प्रतियोगिता कराने का सुझाव दिया। आज प्रथम दिवस के विजेताओं में वागीशा पाठक , मुस्कान उपाध्याय, अर्सलान राजा नावेद खान,प्रियंका कुमारी, निमिषा गुप्ता अनया नंदी इत्यादि शामिल है