टेंडर हार्ट स्कूल में शरद महोत्सव का रंगारंग समापन, कला और प्रकृति का संगम
गढ़वा:–शहर स्थित टेंडर हार्ट स्कूल में शरद महोत्सव का समापन पांचवें और छठे दिन कैनवस पेंटिंग,ग्रीटिंग कार्ड बनाने तथा प्लांट एग्जीबिशन का कार्यक्रम रखा गया था।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर पतंजलि केसरी, रियाज अहमद तथा सतीश कुमार मिश्रा ने कहा कि इस महोत्सव का इस वर्ष का समापन हुआ है। यह महोत्सव अनंत काल तक चलती रहे और बच्चे इस तरह के महोत्सव में हिस्सा बनते रहें। इस अवसर पर सना फातिमा ने महाभारत का टाइटल सॉन्ग, आंशिक कुमारी ने गोपाल दास नीरज की कविता, और अंश पांडे ने अटल बिहारी वाजपेई की कविता कदम मिलाकर चलना होगा की प्रस्तुति दी। अंत में महोत्सव में सभी कार्यक्रमों के चुने हुए प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।अंत में सभी विजई प्रतिभागियों तथा वर्ष पर्यंत चलने वाले आंतरिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।निदेशक एस एन पाठक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
