टाउन हॉल मैदान में मेला प्रदर्शनी आयोजन पर रोक
टाउन हॉल मैदान में मेला प्रदर्शनी आयोजन पर रोक
मेला हेतु अनुमति के लिए प्राप्त आवेदनों के आलोक में एसडीओ ने दिया निर्देश
गढ़वा। गोविंद विद्यालय के टाउन हॉल मैदान में मेला प्रदर्शनी जैसी भीड़भाड़ वाली वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अनुमति देने से इनकार करते हुए भविष्य में इस प्रकार की व्यापारिक गतिविधियों पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। दरअसल हाल ही में एक साथ कई संस्थाओं ने टाउन हॉल मैदान में भव्य मेला और प्रदर्शनी लगाने हेतु अनुमति प्रदान करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन दिये थे।
जिस पर आवश्यक विचार करने के उपरांत एसडीओ ने न केवल इन संस्थाओं के आवेदनों को अस्वीकृत करते हुए अनुमति देने से इंकार कर दिया, बल्कि भविष्य में भी इस प्रकार के वाणिज्यिक उद्देश्य वाले बड़े आयोजनों पर भी अगले आदेश तक रोक संबंधी आदेश जारी कर दिया।
एसडीओ ने कहा कि गोविंद विद्यालय का यह मैदान स्कूली बच्चों के खेलने के लिए वर्ष भर उपयोग में लाया जाता है, कई बार विभिन्न खेल क्लबों के बच्चे भी यहां पर क्रिकेट आदि खेलते हैं। टाउन हॉल में भी सालों पर कोई न कोई सामाजिक, सांस्कृतिक, सरकारी या राजनीतिक कार्यक्रम चलते रहते हैं, ऐसे में इस गोविंद विद्यालय/टाउन हॉल मैदान में मेला, प्रदर्शनी जैसे भीड़ वाले वाणिज्यिक कार्यक्रमों के लिए अनुमति देना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवस्थित होने के कारण इस मैदान में मेला आदि के दौरान भारी भीड़ तथा जाम की स्थिति उत्पन्न होने से कभी-कभी विधि व्यवस्था संबंधी अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियां भी उत्पन्न हो जाती हैं। इसलिए उपरोक्त सभी तथ्यों के दृष्टिगत ही आदेश जारी किया गया कि अब अगले आदेश तक इस मैदान में मेला प्रदर्शनी आदि की अनुमति नहीं होगी।
