स्वामी विवेकानंद जयंती पर रक्तदान शिविर का शुभारंभ, डॉ. अनिल बोले- रक्तदान से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर एम आर सेवा सदन में आयोजित रक्तदान शिविर का डॉ अनिल ने किया शुभारंभ, कहा रक्तदान से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता

मेराल । युवाओं के मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रविवार को बस स्टैंड स्थित एम आर सेवा सदन में रक्तदान शिविर एवं निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल साह, मुखिया रामसागर महतो, डॉ रवि कुमार, ब्लड बैंक के प्रदीप कुमार, झामुमो नेता दशरथ प्रसाद, संजय भगत, महेंद्र प्रसाद, एसबी एकेडमी के निदेशक मदन यादव, संतोष सुमन, विभा रानी आदि ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ अनिल साह ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान से शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है। डॉ साह ने सभी को स्वस्थ रहने के लिए साल में दो बार रक्तदान करने के लिए सलाह दी। डॉ रवि कुमार ने सेवा सदन द्वारा आयोजित रक्तदान तथा निशुल्क शुगर, बीपी की जांच शिविर लगाने की जानकारी देते हुए कहा कि जो स्वास्थ्य सेवाएं सरकारी अस्पताल में नहीं मिल पाता है अथवा जो लोग प्राइवेट में अपना इलाज करना चाहते हैं वह एक बार यहां सेवा करने का अवसर दें न्यूनतम लागत पर यहां विभिन्न प्रकार का ऑपरेशन के साथ अन्य चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। शिविर में डॉ मनोज कुमार, डॉ रवि कुमार, डॉ अनुपम विश्वास, संतोष सुमन, रमेश दास, रुचि, प्रेम, समीर, जमील, विशाल, चंदन कुमार ने एक-एक यूनिट रक्तदान किया। शिविर में दर्जनों लोगों का निशुल्क शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा सदन के एएनएम प्रतिमा, पुष्पा, सुनैना, दुर्गावती, जूली, सरस्वती, रुपेश टेक्नीशियन वकील, सूरज, वशिष्ठ कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।