सुप्रीम कोर्ट करेगी हाथरस भगदड़ मामले की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट करेगी हाथरस भगदड़ मामले की सुनवाई, तय हुई तारीख; याचिका में की गई ये मांगें हाथरस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। इसकी तारीख भी तय कर दी गई है। याचिकाकर्ता और पेशे से वकील विशाल तिवारी ने याचिका दाखिल की है। जनहित याचिका में भगदड़ की जांच के लिए शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग की गई है। बता दें कि इस हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई थी।
