सुदरवर्ती क्षेत्र हरादाग में पहुंची बैंक आपके द्वार, सेंट्रल बैंक खुलने से ग्रामीणों में खुशी

सुदरवर्ती क्षेत्र हरादाग में पहुंची बैंक आपके द्वार, सेंट्रल बैंक खुलने से ग्रामीणों में खुशी;बोले- उपभोक्ताओं को मिलेगा राहत : आरएम
रमना (गढ़वा) :– बैंकिंग के क्षेत्र में पिछड़े रमना प्रखंड के हरादाग कला गांव के लोगों के लिए बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को बैंक के संस्थापक सर सोरोबाजी पोचखानावाला की 113 वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नई शाखा खोली गई। हरादाग गांव के पंचायत भवन के ऊपरी तल्ला में खुली बैंक का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरीय क्षेत्रिय प्रबंधक सुनील कुमार, शाखा प्रबंधक आलोक राज, गांव के बुजुर्ग व्यक्ति भोला साव, प्रभारी मुखिया सहदेव चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काट व बैंक संस्थापक सर सोरोबाजी पोचखानावाला की चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर किया। इससे पूर्व विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात बैंक कर्मियों ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वरीय क्षत्रिय प्रबंधक सुनील कुमार ने कहा कि बैंक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत इस शाखा का विधिवत शुरूआत की गई है। आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां बैंक नहीं रहने के कारण लोग बचत नहीं कर पाते हैं। इसी के मद्देनजर हमारे बैंक ने सुदूर देहातों में इस प्रकार की शाखा खोलने का निर्णय लिया है। अब लोग अपने दैनिक कार्यो के बिना समय गंवाए बैंक से जुड़ कर अपना कारोबार कर सकते हैं। तथा सरकार द्वारा निर्धारित शर्त पर ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
शाखा प्रबंधक आलोक राज ने कहा कि सेंट्रल बैंक की शाखा खुलने से इलाके के किसानों समेत अन्य सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगा। ग्रामीण परिवेश में यह बैंक खुलने से यहां के लोगों को खासे सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को बैंकिंग कार्य के लिए करीब 15 किलोमीटर रमना व वहीं 11 किलो मीटर दूरी तय कर मेराल जाना पड़ता था। इन सब परेशानी से यहां के लोगों को अब छुटकारा मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि गढ़वा और नगर ऊंटरी के पाल्हे कलां के शाखा प्रबंधक अथक प्रयास व लंबे संघर्ष के बाद यहां बैंक खोला गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि हरादाग गांव के लोगों के लिए सरकारी बैंक बहुत ही आवश्यक था। यहां बैंक खुल जाने से यहां के लोगों को सहूलियत होगी। पहले यहां के लोगों को काफी दूरी तय कर बैंक सेवा के लिए जाना पड़ता था। सेंट्रल बैंक की शाखा खुल जाने से स्थानीय ग्रामीण ऑन सहित आसपास के गांव के लोगों में खुशी का माहौल देखा गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पुरैनी शाखा प्रबंधक दिलीप किंडो,चंदरी शाखा प्रबंधक प्रवीण पांडेय, गढ़वा शाखा प्रबंधक सतीश राणा,सुरक्षा अधिकारी रवि भूषण, श्री बंशीधर नगर पाल्हे कलां शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार पांडेय,सगमा शाखा प्रबंधक रविशंकर, एलडीएम एके मांझी, गांव के वरिष्ठ नागरिक भोला साव, प्रभारी मुखिया सहदेव चौधरी, रमना ब्लॉक के पूर्व उपप्रमुख,सीएसपी संचालक सतेंद्र कुमार साह, स्थानीय ग्रामीण प्रदीप शाह,अनुज पाठक,विजय साव,धनंजय गुप्ता,संतोष गुप्ता,विकी गुप्ता,रौशन गुप्ता,कमलेश यादव,रविरंजन चंद्रवंशी,विजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।