सत्संग से ही भ्र्ष्टाचार मुक्त समाज का सपना साकार हो सकता है : संत रामपाल जी
सत्संग से ही भ्र्ष्टाचार मुक्त समाज का सपना साकार हो सकता है : संत रामपाल जी
गढवा | टंडवा में संत रामपाल जी महाराज का सत्संग कार्यक्रम का आयोजन प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया जिसमें सभी धर्म शास्त्रों वेद,गीता, बाइबल, कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब, पुराणों तथा कबीर सागर में लिखे गूढ़ रहस्य को दिखाकर उनका वाचन किया गया और उनका जीवन में अनुसरण करने का उपदेश दिया गया।
आयोजन से जुड़े नन्दु दास ने बताया कि सत्संग में संत रामपाल महाराज ने समाज में फैली बुराइयों नशाखोरी, दहेजप्रथा, भ्रूण हत्या, रिश्वतखोरी आदि को दूर करने तथा एक स्वच्छ समाज बनाने का संदेश दिया। रविवार को अपराह्न 3 बजे तक चले इस सत्संग में समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा को मिटाने तथा नशा मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूक किया गया।
शिष्यों ने बताया कि संत रामपाल महाराज के सत्संग को ग्रहण करके लोग सामाजिक बुराइयों व कुरीतियों से दूर हो चुके हैं तथा नशे की लत को छोड़ दहेज मुक्त
शादियांकर फिजूलखर्ची को रोक रहे हैं।
पूरे देश में धार्मिक कार्यक्रम समाज को जागरूक करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। इस सत्संग कार्यक्रम मोतीचंद प्रसाद , महेंद्र प्रसाद, राजेश तिवारी, ऋतिक तिवारी, विकास यादव, अनिल प्रजापति, मुकेश विश्वकर्मा, राहुल प्रसाद, उपेंद्र चौधरी समेत सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे !
