सत्रोनत उच्च विद्यालय सिक्की कला के दर्जनों छात्र छात्राएं को निशुल्क दिया गया साईकिल

पाटन(पलामू) दिनांक 08/12/2023 को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पंचायत सिक्की कला में सत्रोनत उच्च विद्यालय सिक्की कला के दर्जनों छात्र छात्राएं को निशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत पाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया के उपस्थिति में छात्र छात्राएं को चेक प्रदान किया गया था परंतु अभी तक किसी भी छात्र छात्राएं के खाते में पैसा नहीं आया राजकीय सत्रोनत उच्च विद्यालय के नवीं कक्षा की छात्रा सह बाल सांसद के प्रधानमंत्री चंचल कुमारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कही की तीन माह गुजरने जाने के बाद भी हमलोगो के खाते मे पैसा प्राप्त नहीं होना छात्र छात्राएं के साथ धोखा हैं हम पलामू जिला उपायुक्त महोदय से मांगे करते है की हम सभी को साइकिल का पैसा सावित्री बाई फुले योजना के तहत मिलने वाली पैसा हम सबों के खाते में अविलंब दिया जाए !