सतगावां के कनिकेन्द्र जंगल में अवैध 600 लीटर महुआ शराब जब्त

सतगावां के कनिकेन्द्र जंगल में अवैध 600 लीटर महुआ शराब जब्त
कोडरमा : पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सतगावां के कनिकेन्द्र जंगल में अवैध महुआ शराब का धंधा बहुत जोर शोर से चल रहा है। सूचना मिलते ही सतगावां थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ कनिकेन्द्र जंगल में अवैध रूप से चल रहे महुआ शराब बनाने का धंधा को ऑन स्पोर्ट पर छापेमारी करके लगभग 600 लीटर से ऊपर देशी महुआ शराब जब्त किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि झारखण्ड में विधान सभा चुनाव नजदीक है और इसी को लेकर इतनी बड़ी मात्रा में शराब बनाने का काम चल रहा था, दूसरी ओर झारखंड से देशी शराब बनाकर पड़ोसी राज्य बिहार में बहुत धड़ल्ले से सफलई शराब माफियों के द्वारा किया जा रहा है। इससे पहले सतगावां के ही कटैया पंचायत के कटैया जंगल में भी बड़ी मात्रा में महुआ शराब जब्त किया गया था। थाना प्रभारी विजय गुप्ता के नेतृत्व में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। उन्होंने कहा अभी लगातार छापेमारी जारी रहेगा , मौके पर लगभग 20 जवान उपस्थित रहे।