सतबरवा प्रखंड में ग्रामीण खिलाड़ियों को वॉलीबॉल किट वितरित, प्रतिभा निखारने पर जोर
पलामू, 23 दिसंबर 2025: झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र में आज ग्रामीण युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वॉलीबॉल खेल सामग्री (बैट, बॉल, नेट आदि) का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम बकोरिया पंचायत के कसियाडीह तथा बोहिता पंचायत के भंडार टोला, पोखरा टोला और बोहिता में आयोजित हुआ।
विगत पांच वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का कार्य जारी है। आयोजकों का कहना है कि खेल से शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक एकाग्रता विकसित होती है तथा इसे कैरियर के रूप में भी अपनाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उसे निखारने की जरूरत है।
वितरण समारोह में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि सह सोशल मीडिया प्रभारी महेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार, बोहिता पंचायत के उभरते समाजसेवी वकील सिंह, पूर्व पंचायत समिति प्रत्याशी मनोज सिंह, उपेंद्र सिंह तथा अशीष सिंघा ने खेल सामग्री प्रदान की।
इस अवसर पर कसियाडीह और बोहिता के खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सम्मानित खिलाड़ियों में योगेंद्र प्रसाद, अनुप सिंह, दिलीप कुमार, मनु कुमार, अमन कुमार, मंटु कुमार, अभ्यास कुमार, पियुष कुमार, विवेक सिंह, लखन साहु, फुलचंद साहू, गिरजा शंकर साहु, शिवम कुमार, पंकज कुमार, पिरीनस कुमार, मुकेश सिंह, शंभू सिंह, विकास मेहता, सतेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रवेश सिंह, मिथलेश सिंह, राकेश सिंह, आभय सिंह, मोटु सिंह, सचिन सिंह, विशाल सिंह आदि शामिल हैं।
आयोजकों ने खिलाड़ियों से निरंतर अभ्यास करने और खेल

